
https://www.facebook.com/watch/?mibextid=WC7FNe&v=2391254524540732&rdid=E94xlTHIjt5U002B
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अनूपगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम हेतराम है और वो अनूपगढ़ थाना क्षेत्र का ही निवासी है और उसने अपने बेटे के फोन से राठौड़ को धमकी दी थी. पुलिस फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है. धमकी देने के कारण और मंशा के लिए पुलिस हर एंगल से पूछताछ भी कर रही है. खुद एसपी रमेश मौर्य ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले में अपडेट ले रहे हैं.
बता दें कि आज सुबह ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसमें कॉल पर धमकी देने वाले ने कहा – तू बहुत उछल-कूद कर रहा है, तुझे गोली मार दूंगा…राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या? जिसके बाद राठौड़ ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त को मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मदन राठौड़ से संपर्क कर घटना की जानकारी ली थी. घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष की सुरक्षा और हालात की गंभीरता को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था.