
The story of firing in Nokha turned out to be false
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के नोखा कस्बे में बीते दिनों हुई फायरिंग मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जिससे मामले में अब नया मोड आ गया. पुलिस जांच में फायरिंग की कहानी झूठी निकली है. दरअसल फायरिंग में घायल हुए चेतन तेजी ने खुद ही एक हथियार तस्कर से अवैध पिस्टल मंगवाई थी और उसी के ट्रायल के दौरान गोली चल गई. बाद में घायल और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को ध्यान में रखते हुए झूठी कहानी गढ़ दी और पुलिस को गुमराह किया. अब पुलिस ने हथियार लेकर आए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में की गई कार्रवाई में अतिरिक्त पुलविस अधीक्षक प्यारे लाल श्योरान, सीओ हिमांशु शर्मा, थानाधिकारी हंसराज लूना और डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा और ASI दीपक यादव का अहम योगदान रहा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल शिवरान ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 5 सितंबर की फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली गई है. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में नोखा थाना और डीएसटी टीम ने घटना के पीछे की कहानी का पता लगाया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक पर कोई जानलेवा हमला नहीं हुआ था. वह खुद ही अपने पिस्तौल से घायल हुआ था. चेतन तेजी का दोस्त जोधपुर निवासी मनीष भाटी उसके पास अवैध पिस्तौल लेकर आया था. वह दोनों पिस्तौल को साफ कर रहे थे. तभी अचानक गोली चल गई. गोली चेतनराम के पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना के बाद से शक था. पुलिस ने जांच-पड़ताल की. मौका-मुआयना व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर जानलेवा हमले जैसी कोई बात सामने नहीं आई. चेतन से ही सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा माजरा समझ में आ गया. इस पर पुलिस ने उसके एक साथी मनीष भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह भी पता चला है कि चेतन का एक दोस्त जोधपुर से उसके पास आया था, जो यह पिस्तौल लाया था. पुलिस चेतन के दोस्त मनीष भाटी को एक टीम को जोधपुर से गिरफ्तार किया पूर्व में भाटी को दिल्ली पुलिस ने 15 पिस्टल के साथ पकड़ा. चेतन अवैध पिस्तौल से चली गोली से घायल हुआ था. पुलिस से बचने और अपने दुश्मन को फंसाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची.
बता दें कि बीकानेर की नवल बस्ती निवासी चेतन राम तेजी को बीते 5 सितम्बर को नोखा में पेट में गोली लगी थी, जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है. नोखा के राणोराव तालाब स्थित चेतनराम तेजी अपनी मौसी के घर आया हुआ था. पांच सितंबर रात को वह गोली लगने से घायल हो गया. गोली उसके पेट में साइड की तरफ लगी थी. उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया.