
There was a stir over changing the dead body in PBM mortuary in Bikaner.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में घोर लापरवाही सामने आई है. जहां मोर्चरी में दो शव आपस में बदल दिए गए. इतना ही नहीं अस्पताल की ओर से गलत शव का पोस्टमार्टम करने की भी बात सामने आ रही. पूरे वाक्ये के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बदले गए शवों में एक जिले के नोखा क्षेत्र से तो दूसरा शव पंजाब के भटिंडा से था.
जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में दो शव थे जिनमें से एक का पोस्टमार्टम किया जाना था. जिनमें से एक शव नोखा से ही था तो दूसरा शव पंजाब के भटिंडा से था. लेकिन गफलत यूं बनी कि अस्पताल की ओर से गलत शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया और नोखा वालों को भटिंडा और भटिंडा वालों को नोखा का शव सौंप दिया गया. मामले का पता लगते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो सदर थानाधिकारी कुलदीप चारण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पूरा मामला समझते देर नहीं लगी. तभी शव ले जाने वाले परिजनों से संपर्क किया गया. गनीमत रही कि वे ज्यादा दूर तक नहीं गए थे नहीं तो परेशानी और बढ़ जाती. इसके बाद पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने गलती में सुधार करते हुए दोनों शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया. अब सवाल यह उठता है कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में इस स्तर की लापरवाही के जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होगी और ताकि आगे ऐसी स्थिति से निपटा जा सके. वैसे पीबीएम अस्पताल में प्रशासन की लापरवाही कई बार सामने आई है. बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री भी है.