
बीकानेर जिले के कोलायत उपखण्ड मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार देर रात वार्ड नम्बर 13 में एक घर के आगे से बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई. उस समय घर में दशोटन का कार्यक्रम चल रहा था. गौर करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल के आसपास ड्रोन मंडराते हुए देखे जाने की भी सूचना मिली है. वार्ड नम्बर 13 में देखे गए इस ड्रोन ने ग्रामीणों में और अधिक भय का माहौल पैदा कर दिया है.

चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन चोरी हुई बोलेरो का कोई सुराग अब तक नहीं लग पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में कोटड़ी, कोलायत, गुड़ा गाडियाला और सियाणा क्षेत्र में चोर सक्रिय देखे जा चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उनका आरोप है कि पुलिस पूरी तरह बेबस नजर आ रही है और चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.