बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी के राठीखेड़ा में अब नहीं लगेगी एथेनॉल फैक्ट्री, लंबे समय से चल रहा था किसानों का विरोध, बीते 10 दिसंबर को आक्रोशित किसानों ने निर्माणाधीन फैक्ट्री की तोड़ दी थी दिवार, इस दौरान लाठीचार्ज में कई किसानों हुए थे घायल, कई पुलिसकर्मियों को भी आई थी चोटें, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, कॉमरेड मंगेज चौधरी सहित किसान नेताओं को भी आई थी चोटें, उसके बाद हनुमानगढ़ धान मंडी में किसान महापंचायत में भी लोगों ने जताया आक्रोश, राकेश टिकैत सहित हरियाणा-पंजाब के किसान नेताओं की रही थी महापंचायत में उपस्थिति, बड़े आंदोलन की दी थी चेतावनी, जिसके बाद अब इथनॉल फैक्ट्री निर्माता कंपनी ने बदला फैसला, अब किसी दूसरे राज्य में लगाई जाएगी यही फैक्ट्री, किसानों के संघर्ष की आखिरकार हुई जीत, हनुमानगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष मक्कासर ने दी जानकारी.
