केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की नई पहल पर “Tour De France” की तर्ज पर बीकानेर में हो रहा “Tour De Thar” का आयोजन, कल नौरंगदेसर में मेघवाल हरी झंडी दिखाने के बाद खुद साइकिलिंग कर करेंगे आगाज, साइकिलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) विजय नारायण सिंह ने कहा – “Tour De Thar” पश्चिमी राजस्थान में साइकिलिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, यहां से अच्छे प्रदर्शन के जरिए नेशनल तक पहुंचे हैं कई साइकिलिस्ट, सुविधाओं के अभाव के बावजूद कर रहे अच्छा प्रदर्शन, पश्चिमी राजस्थान में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस सेंटर स्थापित करने की पैरवी की, बता दें कि “Tour De Thar” में 100, 200 और 300 किलोमीटर की होंगी प्रतिस्पर्धाएं, जिसमें देश के 20 राज्यों सहित कई अन्य देशों के साइकिलिस्ट लेंगे हिस्सा, रायसर में आयोजित समारोह में वितरित की जाएगी 26 लाख रुपये की पुरस्कार राशि.
