चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में अमृतसर-जामनगर हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक तेज गति से दौड़ते ट्रेलर ने 2 गायों को कुचल दिया. जिसके बाद दोनों गायों की मौत हो गई. इसके बाद बदरासर चौराहे पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया और गायों की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क के बीचोबीच आग जलाकर डेरा डाल दिया है. सूचना के बाद जामसर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ग्रामीण ट्रेलर चालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. बता दें कि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने दो दिन पहले ही चेताते हुए मांग की थी कि बदरासर चौराहे पर बीकानेर व छतरगढ़ दोनों रूट पर स्पीड ब्रेकर व बेरिकेड्स लगाए जाएं.
विधायक डॉ. विश्वनाथ ने पीडब्ल्यूडी के XEN कमल कुमार खत्री से दूरभाष पर की बात, खाजूवाला विधानसभा के बदरासर स्टैंड पर कल भी स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए, जामसर थाना क्षेत्र के बदरासर स्टैंड पर हाइवे जाम का मामला। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने दूरभाष पर ग्रामीणों से की बात, आखिर हुई सुलह, MLA डॉ. विश्वनाथ ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व एसपी कावेंद्र सागर दोनों को ही करवाया फोन कॉल पर अवगत, स्थाई हल होने तक सड़क के दोनों तरफ 6 स्पीड ब्रेकर लगाने की कही बात, अब ग्रामीण भी MLA डॉ. विश्वनाथ से बात करने पर हुए सन्तुष्ट, रास्ता खोला गया व जाम हटवाया गया, पिछले एक घँटे से आक्रोशित होकर हाइवे जाम कर रखा था ग्रामीणों ने, जामसर SHO रवि मीणा ने कहा- हम स्पीड ब्रेकर मंगवाकर अभी ही लगवा रहे है, मृत पशुओं को सड़क से हटवाया गया