
Tree plantation campaign in Tibbi of Hanumangarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाली तीज उत्सव स्वामी विवेकान्द महाविद्यालय, टिब्बी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम मे स्थानीय महात्मागांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टिब्बी के प्राचार्य जगदीश कुमार भाटी, महाविद्यालय संस्था के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव प्रमोद गोदारा, जन सेवक वेदप्रकाश व गुरतेज सिंह आदि सभी शामिल हुए जिनकी उपस्थिति में आज “एक पेङ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ के साथियों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार जाखड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया व आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान को विकसित बनाने के साथ-साथ हरियालो राजस्थान का सपना पूरा करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए हरियाली तीज के मौके पर महाविद्यालय विद्यार्थी एवं स्टाफ के साथीयों ने पौधरोपण के प्रति भारी उत्साह दिखाया. हरियालो राजस्थान बनाने में पूरा महाविद्यालय अपना दमखम दिखाएगा.
पौधारोपण कार्यक्रम से क्षेत्र में हरियाली और पेड़-पौधों की संख्या में वृद्धि हुई. यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी एकजुट करने और सामूहिक प्रयास की भावना को प्रोत्साहित करने वाला है. इस कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह, सन्दीप,अजय कुमार, मुकेश कुमार, सपना खान, पुष्पा भार्गव, रणवीर, अभिमन्यू, सचिव, लेखराम, पवन कुमार आदि सभी स्टाफ के साथी भी उपस्थित रहे.