
Truck loaded with peanut sacks overturned
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बीदासर रोड़ पर मूंगफली की बोरियां से लदा एक ट्रक पलट गया. हादसा रोड पर लगे ट्रैफिक जाम में ओवरटेकिंग करते समय हुआ जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हांलाकि गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई. ट्रक ड्राइवर व खलासी को मामूली चोटों के चलते स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बाधित यातायात व्यवस्था को सुचारू किया. बता दें कि बीकानेर में सबसे बड़ी मूंगफली की खरीद की कृषि ऊपज मंडी है जहां इन दिनों मूंगफली की भरमार है. इसके चलते श्रीडूंगरगढ़ में बीदासर रोड पर ट्रैफिक जाम रहता है. जिसमें ओवरटेकिंग के दौरान आए दिन हादसे हो रहे हैं.