
Union Minister Arjun Ram laid the foundation stone of Meghwal Women's Hostel in Kotputli.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को कोटपुतली के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने यहां मेघवाल महिला छात्रावास का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राव राजेंद्र सिंह, बानसुर विधायक देवी सिंह शेखावत, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक व स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि शिक्षा का जब तक महत्व नहीं समझा जाएगा तब तक समाज में सुधार की कल्पना नहीं की जा सकती है. जब बेटियां पढ़ेंगी तभी आगे बढ़ेंगी.


