
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है. तीसरी बार जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव प्रचार और जीत के समीकरण तय करने के लिए डटे हुए हैं. राजस्थान भाजपा से भी कई नेताओं को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है. जिनमें स्टार प्रचारक के रूप में बीकानेर सांसद व केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी प्रचार में जुटे हैं.
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने गुरुग्राम विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने के लिए रणनीतिक चर्चा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा जीत का हैट्रिक लगाने वाली है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है, कि हमने जमीनी स्तर पर अपनी योजनाओं को सफल बनाया है. विधानसभा चुनाव के लिए गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. पिछले 10 वर्षों के सुशासन व गुड गवर्नेंस को देखकर हरियाणा मे हमें फिर से सेवा करने का मौक़ा मिलेगा.