
Union Minister Arjunram Meghwal will come to Bikaner on Friday
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार रात्रि 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शुक्रवार प्रातः 7.20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री मेघवाल शुक्रवार प्रातः 9 बजे सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रातः 10 बजे खतूरिया कॉलोनी में शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री मेघवाल दोपहर 1 बजे पांचू में रामस्वरूप कस्वां की शोक सभा में शामिल होंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों तथा बैठकों में शिरकत करेंगे. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री शनिवार को प्रातः 10 बजे खरबारा में बीआरओ चेतक प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मेघवाल सायं 5 बजे डॉ करणी सिंह स्टेडियम में तथा सांय 5.50 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में विजयदशमी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रात्रि 10:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.