
Union Minister Meghwal will inaugurate tomorrow
- केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कल रहेंगे बीकानेर दौरे पर
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर ई-लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम का करेंगे शिलान्यास
- साथ ही नगर निगम के 180 करोड़ के 7 प्रोजेक्ट का भी करेंगे लोकार्पण
- महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
- केंद्रीय मंत्री मेघवाल के निजी सचिव तेजाराम मेघवाल, महापौर प्रतिनिधि विक्रम राजपुरोहित, जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल भी रहे साथ
- महापौर ने कहा – हाइटेक ई-लाइब्रेरी से हजारों, लाखों युवाओं को मिलेगा लाभ, प्रतियोगी परीक्षाओं और अध्ययन एवं रिसर्च विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर नगर निगम एवं ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बन रहे डॉ भीमराव अम्बेडकर ई-लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम का शिलान्यास कल किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री कल बीकानेर के दौर पर रहेंगे इस दौरान संस्कार सदन के पीछे बनने वाले इस लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम के शिलान्यास के साथ नगर निगम की 180 करोड़ से अधिक लागत की 7 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आज भाजपा नेताओ के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हाइटेक ई-लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह में बीकानेर जनप्रतिनिधि, जिला संगठन, कार्यकर्ता, समस्त बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित किया गया है. कल 11 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जनप्रतिनिधियों के साथ भूमि पूजन कर ई लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे. महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित ने बताया नगर निगम द्वारा अमृत 1 में किये गए सीवरेज कार्यों, एसटीपी प्लांट, सोलर प्लांट, नगर निगम अधिकारी आवास, शहर का पहला गैस चालित शवदाह मशीन, डंपिंग यार्ड चारदिवारी, डंपिंग यार्ड सड़क, एम्आरऍफ़ प्लांट का लोकार्पण तथा सी एंड डी प्लांट का शिलान्यास किया जाना है. इन 7 प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 180 करोड़ से अधिक है.
महापौर सुशीला कँवर ने कहा की मेरे सौभाग्य है की मेरे कार्यकाल में डॉ. भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी ऑडिटोरियम के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कर कमलों से निगम की भी 7 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के अथक प्रयासों से युवा साथियों को लाइब्रेरी के माध्यम से एक अद्वितीय सौगात दी जा रही है. जब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा तो हजारों, लाखों युवाओं को इसका लाभ मिलेगा मेरा विश्वास है की प्रतियोगी परीक्षाओं और अध्ययन एवं रिसर्च विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सचिव तेजाराम मेघवाल, महापौर प्रतिनिधि विक्रम राजपुरोहित, जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे.