
Union Minister of State for Agriculture Chaudhary praised the installation of radium bandage around the neck of helpless cattle in Bikaner.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर देहात के द्वारा चलाये जा रहे आवारा गोवंश के गले में रेडियम पट्टी डालने के कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष भंवरलाल जागीड़ की पीठ थपथपाई और किसान मोर्चा बीकानेर देहात की टीम के साथ स्वयं ने भी नोखा रोड़ पर गोवंश के गले में रेडियम पट्टी डालकर गुड़ खिलाया. केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने इस सकारात्मक पहल के लिए सभी को साधुवाद दिया और गोवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह मुहिम निरन्तर चालू रखने के लिए प्रेरित किया.