
union minister of state for education jayant chaudhary will come to bikaner on saturday
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर दौरे पर आ रहे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी 5 अक्टूबर को प्रातः 10.45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से केन्द्रीय मंत्री चौधरी वे राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ और गांधी इंस्टीट्यूशनल फॉरेस्ट डूंगर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचेगे. इसके बाद वे चौधरी चरण सिंह गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे और यहां विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे. दोपहर बाद उनका वेटरनरी विश्वविद्यालय और डाबला तालाब पर जनसभा में शिरकत करने का कार्यक्रम है. तत्पश्चात कतरियासर में जसनाथ जी के मेले में शिरकत करेंगे. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीकानेर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी प्रातः 9 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर मुक्तिधाम मुकाम जाएंगे. यहां से प्रातः 11:30 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे.