
Uproar over death due to heat in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में भीषण गर्मी में काम करने के दौरान श्याम सुंदर जोशी की मौत के मामले में आखिरकार खादी अधिकारियों और मृतक के परिजनों में सहमति बन गई. पुलिस-प्रशासन व खादी अधिकारियों की मौजुदगी में हुए समझौते के अनुसार मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ कुल साढ़े 11 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें 5 लाख प्रशासन, 3 लाख रूपये की राशि खादी बोर्ड की ओर से दी जायेगी. इसके अलावा मृतक के बीमा व अन्य कटौतियों की जमा राशि साढ़े 3 लाख रूपये भी परिवार जनो को 15 दिन की भीतर दिए जाएंगे. इस दौरान वार्ता में खादी बोर्ड के मंत्री इंद्र भूषण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, जवाहर लाल सेठिया, जे पी व्यास, राजकुमार किराडू, गिरिराज जोशी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बता दें कि भीषण गर्मी और उमस के दौरान चूने से लदा ट्रक खाली करते हुए श्याम सुंदर जोशी बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीबीएम में भर्ती करवाया गया. गर्मी के चलते जोशी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव लेने से इनकार करते हुए पीबीएम मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. परिजनों ने खादी के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते श्याम सुंदर जोशी की मौत होने का आरोप लगाया और मृतक की पत्नी को नौकरी व परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की. कई घंटों के वार्ता के बाद आखिरकार सहमति बनी और परिजनों ने शव उठाते हुए धरना समाप्त किया.