
Valmiki Samaj demonstration in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सरकार द्वारा मस्टरोल के आधार पर सफाई कर्मचारी भर्ती नहीं करने को लेकर वाल्मिकी समाज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. जयपुर में चल रहे आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को बीकानेर में भी सामूहिक वाल्मिकी संघर्ष समिति की ओर से विरोध दर्ज करवाया गया. जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समिति ने सरकार मांगों पर ध्यान देने की मांग की. साथ चेतावनी भी दी कि अगर भर्ती प्रक्रिया में सरकार वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देते हुए मस्टरोल के आधार पर सफाई कर्मचारी भर्ती नहीं करता है तो समाज पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेगा.
बीकानेर में सामूहिक वाल्मिकी संघर्ष समिति के बेनर तले प्रदर्शन करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने सफाई कर्मचारी की जो 24 हजार 797 पदों पर भर्ती की है उसमें समिति की ओर से भर्ती नियमों में कुछ संशोधन का प्रस्ताव सरकार को दिया गया था. जिस पर गत 15 मार्च को समिति और सरकार में समझौता भी हुआ. जिसमें इस भर्ती में प्रदेश के नगरीय निकायों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों (अस्थायी) को वरियता देने एवं जिन अभ्यर्थियों के साल 2012 और 2018 की भर्ती के प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन पर नीतिगत निर्णय करके नियुक्ति देने की बातों पर सहमति बनी थी अब सरकार समझौते को दरकिनार कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है जिससे आक्रोश बना हुआ है. समिति की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है शनिवार को कार्य बहिष्कार और उसके बाद सोमवार से आंदोलन किया जाएगा. सरकार मस्टरोल के आधार पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर पहले 1 साल तक कर्मचारी से काम करवाए, उसके बाद स्थाई नियुक्ति दी जाए. साथ ही इस भर्ती में वाल्मिकी समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देवें.