
Vice President inaugurated the Swachhata Hi Seva campaign in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वालेे ‘स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभांरभ किया. बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र रंगमंच में हुआ.
कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और निगम आयुक्त मनीष मयंक सहित अन्य अतिथि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारी सत्यनारायण ने घर और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलाई.
ब्रांड एम्बेसडर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र
स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से जिले में नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. विधायक जेठानंद व्यास और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने ट्रांसजेंडर मुस्कान बाई, अवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा, पैरा ओलम्पियन श्याम सुंदर स्वामी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) को नियुक्ति पत्र दिए सौंपे.