
बीकानेर की पूगल पंचायत समिति की रामनगर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि व RLP के युवा नेता विजयपाल बेनीवाल की सहारनीय पहल, रक्षाबंधन पर क्षेत्र के बेटियों के PM सुकन्या समृद्धि बैंक खाते बैंक खुलवाकर जमा करवाए 500-500 रुपए, पिछले 4 सालों से लगातार विजयपाल बेनीवाल महिला सशक्तिकरण के इस अभियान को बढ़ा रहे आगे, स्थानीय लोगों व ग्रामीणों द्वारा बेनीवाल की हो रही सराहना.