
Villagers resident of Rajera of Lunkaransar met the District Collector
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के लूणकरणसर उपखंड की ग्राम पंचायत राजेरा से ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात कर बताया कि ग्राम पंचायत राजेरा की बिजली पानी व सड़क संबंधित समस्याओं से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ग्राम राजेरा में बिजली पानी सड़क इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया व ज्ञापन सौंपा. ज़िला कलेक्टर ने समस्याओं का जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मण्डल में सरपंच महेंद्र गोदारा, भाजपा सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा, बूथ अध्यक्ष गिरधारी सुथार, राकेश सारस्वत, दानाराम गोदारा, मोहित सारस्वत, बीरबल सारस्वत, तोलाराम गोदारा, बृजमोहन सारस्वत आदि शामिल रहे.