
Vimukt Tribal Liberation Day today in Bikaner, seminar organized to discuss the upliftment and development of tribes
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति शनिवार को मनाया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि बावरी, कंजर, सांसी, बावरिया, नट, भाट, गाडिया लुहार, रेबारी, बंजारा आदि जातियों के उत्थान एवं विकास के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया. इस अवसर पर घुमन्तु समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे.
गाडिया लौहार मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर गाडिया लौहार ने गाडिया लौहार जाति पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही करने की मांग की. साथ ही शहरी क्षेत्र में 50 वर्गगज भूमि आंवटन के आदेश को पुनः 100 वर्गगज किये जाने की आवश्यकता जताई. इस अवसर पर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु जनजातियों के विकास एवं उनके कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. छात्रावास, छात्रवृत्ति, गाडिया लौहार कच्चा माल क्रय योजना, महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना, नवजीवन योजना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई.