
Voting on 7 assembly seats will be held on November 13
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन कर महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है. जिसमें झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवम्बर को ही नतीजे आ जाएंगे. विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई हैं.
बता दें कि झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर 2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने बाद ही फिर से चुनाव होंगे. इनमें से 5 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं. वहीं 2 सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हैं. अब इन सभी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव वाली 7 सीटों में से केवल 1 सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था.
2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट थी. अन्य की 6 सीटों में से 4 पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे थे. जबकि एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और 1 सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी का विधायक था. 2023 के विधानसभा चुनाव में शेखावाटी की झुंझुनू सीट, दौसा, देवली-उनियारा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के एमएलए बने थे.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव की है. जिसमें महाराष्ट्र में एक चरण में हाेंगे. 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी. जिसमें गैजेट नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर, नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, नामांकन की जांच 30 अक्टूबर, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 04 नवंबर रहेगी. महाराष्ट्र के 36 जिले हैं. सभी 288 विधानसभा के लिए एक साथ वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 1.85 युवा मतदाता हैं. राज्य में 118600 पोलिंग बूथ होंगे.