
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अव्यवस्थाओं का आलम चर्म पर है. साफ-सफाई की तो क्या ही बात करनी यहां इलाज में भी जमकर कोताही की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती है. अब फिर एक मामला सामने आया है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा एक मरीज रहमत की छाती का CT स्कैन लिखा. जब वह CT स्कैन करवाकर वापस डॉक्टर को दिखाने पहुंचा तो डॉक्टर भी दंग भी रह गए. CT स्कैन लिखा गया था छाती का लेकिन मरीज के सिर का स्कैन कर दिया गया. इस पर डॉक्टर ने CT स्कैन करने वाले स्टॉफ से बात की और इस दौरान उनमें झड़प भी हो गई.

इधर, सुबह से जांचों के लिए इधर-उधर भटककर परेशान हो चुके मरीज के परिजनों को जब यह बात पता लगी तो वे भी गुस्सा हो उठे. कहा कि अब तीसरी बार CT स्कैन करवाया जा रहा है. अब सवाल ये है कि जब संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में यह हाल है तो फिर गांव स्तर के पीएचसी के तो क्या ही कहने. क्या यहां कोई धणी-धोरी नहीं है जो अपनी जवाबदेही समझकर आए दिन सामने आने वाली ऐसी लापरवाही की घटनाओं पर कोई एक्शन ले या फिर ऐसी अंधेरगर्दी यहां यूं ही चलती रहेगी.
