
बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ कस्बे का है मामला, एसडीएम कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़े पति-पत्नी, वार्ड 32 निवासी गोपाल सैन पुत्र मांगी लाल पत्नी सहित प्लॉट के विवाद को लेकर चढ़ा टंकी पर, अपने बहन और जीजा पर लगाया पुश्तैनी प्लॉट हड़पने का आरोप, सूचना पाकर पुलिस पहुंची मौके पर, पूर्व पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया भी पहुंचे, दंपति से किया जा रहा समझाइश के प्रयास.