
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां गांव राजपुरा में 26 जून को दोपहर करीब 2 बजे अचानक बिजली आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी के चलते घरों में करंट दौड़ गया. इस घटना में जस्सू कंवर पत्नी भंवरसिंह को करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, उसी परिवार की तीन लड़कियां करंट की चपेट में आकर झुलस गईं. इस दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिवार को न्याय और सहायता दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए. लोगों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की मांग उठाई.

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने एडिशनल एसपी शौरभ तिवारी के समक्ष मुख्य मांगें रखीं. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को विद्युत विभाग में संविदा पर नौकरी और ₹15 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की. इस पर एडिशनल एसपी ने जिला कलेक्टर से बात कर ₹13 लाख मुआवजा और एक संविदा नौकरी की सहमति दिलाई. इस दौरान मौके पर सीपीआई (एम) जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कूकणा, अनिल बारूपाल, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया, सरपंच सुनील मेघवाल, पार्टी प्रतिनिधि सोहनलाल, सेखर रेगर, मुखराम गोदारा, नानूराम नैन, महेन्द्र सिंह लाखसर, कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया, पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा, सुरेंद्र सिंह भाटी सहित कई लोग मौजूद रहे.