जयपुर में यूथ कांग्रेस की ओर से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में प्रदेशभर से जुटे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की अगुवाई में जमकर किया गया विरोध, बीकानेर से भी देहात जिलाध्यक्ष भंवरलाल कूकणा व शहर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगुवाई में पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ता, प्रदर्शन के दौरान बैरिकेटिंग पर चढ़े यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता तो पुलिस ने वाटर गन से छोड़ा पानी, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, उदय भानु चिब ने केन्द्र सरकार पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र खत्म करने का लगाया आरोप, कहा – ऐसे ही रहे हालात तो भारत में भी लोकतंत्र के पाकिस्तान जैसे हो जाएंगे हालात, दुनियां हंसेगी, मोदी सरकार द्वारा की जा रही ‘वोट चोरी’ सिर्फ आपके अधिकार की चोरी नहीं है, ये आपके भविष्य की चोरी है.
