बीकानेर जिले में पंचायतीराज संस्थानों में परिसीमन के बाद अब लगातार विरोध आ रहा सामने, पुनर्गठन के बाद पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रासीसर बड़ा बास, रासीसर पुरोहितान बास, रासीसर तालरिया बास के ग्रामीण ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर की मांग, इन गांवों को वापस नोखा पंचायत समिति में करने की मांग, ग्रामीणों ने नोखा की कम दूरी, सीधे रास्ते सहित सुविधाओं का भी दिया हवाला, साथ ही दी चेतावनी कि अगर मांग पूरी नहीं की जाएगी तो मजबूरन करना पड़ेगा धरना-प्रदर्शन और आंदोलन, ज्ञापन देने के दौरान जिला परिषद सदस्य केशरी देवी मंडा, रासीसर के पूर्व सरपंच भैरूलाल मंडा, पूर्व सरपंच हरिराम बिश्नोई सहित ग्रामीण रहे मौजूद
