
Bikaner police recovered 125 mobiles
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से मोबाइल चोरी व गुम हो जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिससे सकारात्मक परिणाम अब सामने आने शुरू हो गए हैं. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए 125 मोबाइल बरामद कर मालिकों को वापस लौटाने में सफलता हासिल की है. इन सभी मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रूपये बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने इस अभियान के सकारात्मक परिणामों की प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन एन्टी वायरस अभियान के तहत बीकानेर में गुम हुए 125 मोबाइल बरामद किए है. जिनकी अनुमानित लागत 32 लाख रूपये है. इन सभी मोबाइल के चोरी व गुम होने की जानकारी मोबाइल धारकों द्वारा Ceir.gov.in व Cybercrime.gov.in पोर्टल पर दर्ज करवाई गई थी. इन गुम व चोरी हुए मोबाइल की जानकारी साइबर सैल व पुलिस थानों के द्वारा मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त की गई और इसी डिटेल के आधार पर चले इस अभियान के तहत राजस्थान सहित महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश सेल इन मोबाइल की बरामदगी की गई.
एसपी गौतम ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम द्वारा इन सभी मोबाइल की बरामदगी पिछले 15 दिनों में की गई है. Ceir.gov.in व Cybercrime.gov.in पोर्टल व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट कर बरामद किये गये मोबाइल में साइबर सैल कार्यालय के 57, कोटगेट थाना के 20, साईबर थाने के 13, नयाशहर के 10, श्रीडूंगरगढ़ थाने के 6, एमपी नगर थाना के 5, बीछवाल थाने के 4, लूणकरणसर, कालू, कोलायत के दो-दो, बज्जू, नाल, गजनेर व पांचू थाने के एक-एक मोबाइल शामिल है. उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों व मजदूरों के गुम व चोरी हुए मोबाइल है. आज करीब चार जनों को एसपी कार्यालय में मोबाइल वापस लौटाएं गये.
एसपी गौतम ने बताया कि प्रदेशभर में चलाए जा रहे इस ऑपरेशन एन्टी वायरस अभियान के लिए बीकानेर में विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सीओ सिटी श्रवणदास, कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, सीआई साईबर थाना गोविन्द व्यास, साइबर सैल के एएसआई दीपक यादव, दिलीप सिंह, हैड कानि राजू गुर्जर, कानि श्रीराम, गोविन्द सिंह शामिल हैं. जिनकी मेहनत द्वारा बीकानेर पुलिस ने करीब 32 लाख रूपये की कीमत के 125 मोबाइल फोन की बरामदगी की है. एसपी गौतम ने इस दौरान अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम होता है तो वे Ceir.gov.in व Cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. बीकानेर पुलिस आपके मोबाइल को ट्रेस कर खोजने का प्रयास करेगी.