
Chief Minister at Independence Day celebrations in Jaipur
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जयपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया व भारत की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों और लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान भी किया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें उन महान क्रांतिकारियों का स्मरण कराता है, जिन्होंने भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. मातृभूमि के इन वीर सपूतों के अदम्य साहस, अटूट संकल्प एवं अविस्मरणीय बलिदान के फलस्वरूप ही आज हमारा स्वतंत्र भारत विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में हमारी सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्नों के अनुरूप ‘विकसित भारत 2047, विकसित राजस्थान’ के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.