
Independence Day Celebration at BSF Headquarters in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह आय़ोजित किया गया. बीकानेर सेक्टर के डीआईजी अजय लूथरा ने ध्वजारोहण किया. सेक्टर डीआईजी अजय लूथरा ने सर्वप्रथम क्वार्टर गार्ड में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया.
इस दौरान सेक्टर डीआईजी अजय लूथरा ने सीमा सुरक्षा बल के सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार जनों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही स्वतंत्रता प्राप्त करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सेनानियों को याद किया. कार्यक्रम में सेक्टर डीआईजी अजय लूथरा ने देश एवं बीकानेर सेक्टर में बढ़ती हुई मादक पदार्थों की तस्करी पर चिंता जाहिर की एवं नशे से सभी को दूर रहने हेतु शपथ दिलाई. इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के सभी अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण एवं कार्मिक उपस्थित थे.