
Governor Haribhau Bagde Bagde interacted with the students at PMShri Vidyalaya of Godu, the border area in Bikaner.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को बीकानेर जिले के सीमांत क्षेत्र के गांव गोडू के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद किया. राज्यपाल बागडे ने इस दौरान बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने विद्यार्थियों को पाठयपुस्तकों सहित अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बच्चे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ परीक्षाएं दें और सकारात्मकता के साथ अच्छे अंक हासिल करें. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर स्पर्धा परीक्षाएं आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए.
राज्यपाल ने बच्चों को खेल गतिविधियों में भाग लेने और सूर्य नमस्कार सहित अन्य व्यायाम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे शरीर मजबूत होगा और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर दें, जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर हो और वे अपने गांव तथा शहर का नाम रोशन कर सकें. इस दौरान उन्होंने कक्षा कक्षों का अवलोकन किया और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चयनित स्कूल के विद्यार्थियों से मुलाकात की.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गोडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी भी ली. राज्यपाल ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, लैब और दवा केंद्र का निरीक्षण किया और निःशुल्क दवा, जांच सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया. इस दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बज्जू प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम आदि मौजूद रहे.