
Block level Principal Speaker Seminar in Sridungargarh, MLA Saraswat inaugurated it
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शुक्रवार को राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्राचार्य वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक सारस्वत एवं विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया.
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण रहता है. जीवन में आगे बढ़ने, कर्तव्यों के ज्ञान और दायित्वों के पालन करने की सीख गुरू से मिलती है. विधायक सारस्वत ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उनके बौद्धिक विकास को प्राथमिकता दें. उन्होने कहा कि शिक्षकों के सतत प्रयासों से सरकारी स्कूलो में शिक्षा के स्तर में सुधार आया है. आज सरकारी स्कूलो में अध्यनरत बच्चे मेरिट में आ रहे हैं.
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार ने शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इस अवसर पर कार्यक्र्म में शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश प्रजापत, ईश्वरराम गरुवा, प्राचार्य उमाशंकर, सारण, ओम शर्मा, सीमा चौधरी, बजरंग सेवग, सुरेंद्र चूरा, शिव तावनिया, घनश्याम सुथार, विधायक के निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत आदि मौजूद रहे. मंच संचालन रमेश सारस्वत ने किया.