
Hariram Siyag removed from the post of President of Bikaner Buying and Selling Cooperative Society
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरिराम सियाग को पद से हटाया दिया गया है. विभागीय जांच में सियाग पर तीन संतान होने का आरोप साबित हुआ है. करीब 3 माह से चल रही विभागीय जांच के बाद राजेन्द्र सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेन्द्र टाक द्वारा हरिराम सियाग को पद से हटाने का निर्णय लिया गया है. जांच में उनके तीन संतान होने की पुष्टि हुई, जो कि सहकारी नियमों का उल्लंघन है.
बता दें कि हरिराम सियाग को बीकानेर कोलायत क्रय-विक्रय सहकारी समिति के 11 मार्च 2023 को संपन्न हुआ अध्यक्ष चुना गया था लेकिन उनके तीसरी संतान का मामला उजागर होने के बाद विभागीय कार्रवाई की जा रही थी. जानकारी के अनुसार विभागीय जांच में यह बात सामने आई है कि हरिराम सियाग ने अपनी तीसरी संतान की पहचान बदलने का प्रयास किया था, लेकिन यह तथ्य उजागर हो गया. जिस पर विभाग ने यह फैसला लेते हुए उन्हें पद के लिए अयोग्य घोषित करते हुए हटा दिया है.