
3 killed in accident in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – मौसम विभाग के भारी बारिश अलर्ट के बाद प्रदेशभर में बरसात का दौर जारी है. बीकानेर में शुक्रवार शाम हुई बरसात के बाद शहर में पानी भरा दिखाई दिया तो वहीं बीछवाल रीको में शोभासर रोड़ स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में हादसा हो गया. जिसमें 3 मजदूरों की दबकर मौत हो गई. करीब 12 घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया है. घायलों में से कई जनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकाला गया और पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भेजा.