
Compensation for death due to electrocution
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के भीनासर में बारिश के बाद करंट से हुई सत्यनारायण रैगर की मौत मामले में सुलह हो गई. बीकेईसीएल द्वारा मृतक सत्यनारायण रैगर के परिजनों को एक संविदा पर नौकरी और 15 लाख रूपये देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा चिरंजीवी योजना के तहत भी परिवार को 5 लाख रूपये की सहायता राशि सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी. इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर यशपाल गहलोत, पार्षद बजरंग लाल सोखल, विनोद धवल और विक्रम भाटी आदि मौजूद रहे.
विधायक जेठानंद व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकेईसीएल की लापरवाही से भीनासर बस स्टेंड के पास शुक्रवार को विद्युत पोल की चपेट में आने से सत्यनारायण रैगर की मौत हो गई थी. जिस पर धरना दिया गया उसके बाद अब बीकेईसीएल मृतक सत्यनारायण रैगर के परिजनों को बीकेईसीएल द्वारा पंद्रह लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा बीकेईसीएल कंपनी किसी एक परिजन को संविदा नौकरी देगी. इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि आगामी दिनों में इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए नियमानुसार और अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जाएंगे. इस दौरान विधायक व्यास ने बीकेईसीएल को पूरे शहरी क्षेत्र में सर्वे करते हुए पोल को ठीक करवाने के निर्देश दिए, जिससे ऐसी घटना की पुनरावृति नही हो. उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि ऐसी लापरवाही किसी स्थिति में सहन नहीं की जाएगी.
बता दें कि शुक्रवार को विद्युत पोल की चपेट में आने से सत्यनारायण रैगर का निधन हो गया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने शनिवार को मोर्चरी के आगे एकत्रित होकर मुआवजे की मांग की. विधायक जेठानंद व्यास भी जानकारी मिलने पर मोर्चरी पहुंचे और बीकेईसीएल के अधिकारियों, कविता गोदारा उपखंड अधिकारी बीकानेर पूर्व, तहसीलदार, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज और थानाधिकारी समरवीर सिंह को मौके पर बुलाया और दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाई. जिसके बाद बीकेईसीएल द्वारा पंद्रह लाख रूपये और एक परिजन को संविदा नौकरी देने पर सहमति बन सकी. साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए दिलवाए जाएंगे.