
Nokha MLA Sushila Dudi reached the protest of Khejri Bachao Sangharsh Samiti
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने खेजड़ी़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पिछले कई दिनों से दिए जा रहे धरने में आज नोखा से कांग्रेस विधायक सुशीला डूडी भी पहुंची. विधायक डूडी के साथ पूर्व जिला प्रमुख सुनिता तर्ड़, किसान नेता हनुमान राम भी कचहरी परिसर में धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान विधायक डूडी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी के लिए ग्रीन पर्यावरण खत्म करना कहां तक जायज है. पर्यावरण है तो हम है. सरकार को इस संबध में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने चाहिए.
बता दें कि खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना जारी है. इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी धरने को समर्थन देने पहुंचे थे और सरकार को चेताया भी था कि अगर समय रहते इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन खड़ा होगा.