
Cyber security awareness campaign of Bikaner cyber police station
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – देशभर में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीकानेर पुलिस की ओर से साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देने के लिए बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस जनजागृति अभियान के तहत साइबर थाना की ओर से प्रभारी कदम उठाते हुए साइबर सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक सेकेन्डरी विद्यालय में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइबर अपराध व सुरक्षा संबन्धित जानकारी दी गई.

बीकानेर साइबर थाना प्रभारी मानाराम गर्ग ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है. इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर थाना टीम द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज राष्ट्रीय पब्लिक सेकेन्डरी विद्यालय, कमला कॉलोनी, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई. इस वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया. राकेश स्वामी हेड कांस्टेबल ने शाला की छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी.

साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया एवं छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुऐ आन लाईन मित्रता से बचने की सलाह दी. शिवकुमार शर्मा द्वारा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्र- छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होनें की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों तथा बचाव के उपाय भी बताए. Toll free no. 1930, cybercrime.gov.in एवं मोबाईल नंबर 787704-54980 पर हम किस प्रकार शिकायत कर सकते हैं इसकी जानकारी दी.

वर्कशॉप के अंत में छात्र- छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया. छात्राओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पंपलेट स्कूल प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये. शाला प्रधानाचार्य अनिता सुगंध ने छात्र- छात्राओं को इस प्रकार की कोई भी परेशानी होने पर शाला में आकर बात करने की सलाह दी एवं जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया.