
Ratan Tata passes away, funeral to be held today
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की देर रात मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र अंतिम सांस ली. रतन टाटा 1991 में टाटा सूमह के चेयरमैन बने थे. रतन टाटा के निधन के बाद राजस्थान में भी शोक की लहर दौड़ गई है. दिग्गज उद्योगपति रतन एन टाटा का पार्थिव शरीर एनसीपीए लाया गया, जहां राजकीय अंतिम संस्कार से पहले लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं. एनसीपीए में रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. मुंबई में पुलिस ने मरीन ड्राइव रोड को ओबरॉय होटल तक बंद कर दिया गया है.
रतन टाटा के निधन पर राजस्थान के भाजपा नेताओं से लेकर कांग्रेसी नेताओं ने संवेदनाएं जाहिर की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरी संवेदनाएं जाहिर की है. सीएम शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर शोक संदेश लिखा है “भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है.” “श्री टाटा जी का योगदान केवल व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।” “प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति”
भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
श्री टाटा जी का योगदान केवल व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत… pic.twitter.com/m0JbyUeflh
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 9, 2024
वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर संवेदनाएं जाहिर करते हुए शोक जताया है. दीया कुमारी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शोक जताते हुए लिखा कि भारतीय उद्योग जगत के शीर्ष पुरुष, पद्म भूषण आदरणीय रतन टाटा जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद हैं. उनकी विनम्रता, दूरदर्शिता और नेतृत्व ने देश को एक नई दिशा दी. उनका जाना न केवल उद्योग जगत बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान, परिवार एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें. ॐ शान्ति
भारतीय उद्योग जगत के शीर्ष पुरुष, पद्म भूषण आदरणीय रतन टाटा जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद हैं । उनकी विनम्रता, दूरदर्शिता और नेतृत्व ने देश को एक नई दिशा दी।
उनका जाना न केवल उद्योग जगत बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती… pic.twitter.com/KmSbUo5VNU
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 9, 2024
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर संवेदनाएं जाहिर की है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि “उद्योगपति श्री रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.” “श्री रतन टाटा ने अपने कारोबार में हमेशा भारत देश को प्राथमिकता देकर हम सबको गर्व करने के बहुत से मौके दिए. वो अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध थे. ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
उद्योगपति श्री रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्री रतन टाटा ने अपने कारोबार में हमेशा भारत देश को प्राथमिकता देकर हम सबको गर्व करने के बहुत से मौके दिए। वो अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध थे। ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 10, 2024
इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभूलाल सैनी, दिग्गज भाजपा नेता सतीश पूनिया सहित कई भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने भी उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरी संवेदनाएं जाहिर की है.