
Heavy collision between truck and jeep in Sridungargarh, 2 people died
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक व जीप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर होते ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जीप में एक ही परिवार के लोग सवार थे. ट्रक ने जीप को पीछे से टक्कर मारी और जीप के परखच्चे उड़ गए. जीप चेसीस से सरककर आगे निकल गई.
सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और आसपास के इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला चिकित्सालय लाया गया. ये दर्दनाक हादसा श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे 11 पर बिग्गा गांव के पास हुआ. हादसे के बाद श्रीडुंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्र कुमार भी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे.
हादसे में बिग्गा बास रामसरा निवासी करीब 70 वर्षीय मामराज पुत्र श्रवण राम जाखड़ और घायल मनोज की माता की मौत हो गई. मृतकों के शव को तुरंत नजदीकी उपजिला अस्पताल लाया गया। घायलों में 50 वर्षीय रामधन पुत्र पुरखा राम जाखड़ और 27 वर्षीय मनोज पुत्र रामचंद्र जाखड़ शामिल हैं. दोनों गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.