
Kudo's All India Training Seminar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के रेलवे क्लब में मंगलवार से पहली बार कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर की ओर से कीफी एसोसिएशन के निर्देशन में ऑल इंडिया कूडो ट्रेनिंग सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें कूडो वर्ल्ड चैंपियन व जापानी खिलाड़ी सेंसेई नोरिहाइड टेरागुची और रेंसी विस्पी खराड़ी शिहन राजकुमार मेनारिया बच्चों को कूडो ट्रेनिंग के टिप्स में दे रहे हैं. इस ट्रेनिंग कैंप में करीब 200 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी व बीकानेर रेलवे क्लब के संयुक्त तत्वावधान में यह ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया है.
इस दौरान वर्ल्ड चैंपियन टेरागुची ने कहा कि अगर भारत के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग मिले तो कूडो में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं मैं इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं. टेरागुची ने स्थानीय कूडोकाजो की होन और कॉम्बक्टिव तकनीकों जिसमें जैब, क्रॉस, सर्कुलर पंच के आक्रमण और बचाव की वेरिएशन का अभ्यास कराया, कूडो इंडिया के हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया ने थ्रोस तकनीकी बारीकियां – बॉडी को कंट्रोल करना, बैलेन्स करने के बारे में बताया. स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध गिनीज वल्ड रिकॉर्डधारी रेन्शी विस्पी खराड़ी ने बताया कि कूडो की एडवांस टेक्निक्स को एरिना में कैसे उपयोग करें.