
Licenses of eleven medical stores suspended in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं. अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि देशनोक स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मैनसर स्थित किसान मेडिकल एंड जनरल स्टोर, ऊपनी स्थित मनसुख मेडिकल स्टोर, बंगलानगर स्थित ऋषि मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 9 नवम्बर 5 दिनों के लिए, सादुल कॉलोनी स्थित जय श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 12 नवम्बर 8 दिनों के लिए, पूगल स्थित पुनिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कालू स्थित विकास मेडिकल स्टोर, खारबारा स्थित न्यू राघव मेडिकल, इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार स्थित एन.आर. मेडिकोज, हेमेरा स्थित जोशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जांगलू स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 14 नवम्बर 10 दिनों के लिए निलंबित किये गए हैं.