
BJP Dehat membership campaign review meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक आज भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने ली. बैठक में सदस्यता अभियान संभाग प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, जिला प्रभारी बजरंग गुर्जर, विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विधायक ताराचंद सारस्वत, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड चैयरमेन रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई उपस्थित रहे.
सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में प्रदेश संयोजक व पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने मण्डल अध्यक्ष, सदस्यता अभियान मण्डल संयोजक, विधानसभा संयोजक व जिला पदाधिकारी से चर्चा करते हुए कहा बीकानेर देहात में सदस्यता अभियान थोड़ा कमजोर चल रहा है. इसको गति देने के लिए शक्ति केन्द्र वाइज बैठक करनी चाहिए. प्रत्येक बुथ पर 200 सदस्य बनाने अनिवार्य 100 सदस्य बनाने वाले ही सक्रिय सदस्य बन सकते है सक्रिय सदस्य ही आने वाले संगठनात्मक चुनाव में भाग ले सकता है इसलिए प्रत्येक मण्डल में 200 सक्रिय होने चाहिए. जिससे आगामी संगठनात्मक चुनाव में मण्डल कार्यकारिणी बन सके। संगठनात्मक चुनाव में भाग लेने के सक्रिय सदस्य होना आवश्यक होगा.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में अब तक 10 करोड़ सदस्य बन चुके है. इतने कम समय में राजनीतिक पार्टी मे इतने सदस्य बनाना एक कीर्तिमान है. बीकानेर देहात की सभी पांच विधानसभाओं में सदस्यता के लिए लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है इसमें विधायक प्रधान नगरपालिका चेयरमैन सहित जनप्रतिनिधियों व जिला पदाधिकारी को लक्ष्य दिया हुआ है.
समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम पूर्व जिलाध्यक्ष व विधायक ताराचंद सारस्वत ने सभी का स्वागत भाषण दिया. जिले की समीक्षा वर्त रखा और अंत में पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बोलते हुए कहा बीकानेर देहात में सदस्यता अभियान में सदस्य डिजिटल माध्यम से ज्यादा बुकलेट से रसीद काटकर बने है. देहात क्षेत्र में डिजिटल माध्यम के संसाधन लोगों के पास कम है. सीमावर्ती क्षेत्रों में मोबाइल का नेटवर्क नहीं रहता फिर भी बीकानेर देहात में सभी पांचों विधानसभाओं में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करेंगे.
समीक्षा बैठक सदस्यता अभियान संयोजक सवाई सिंह तंवर, सक्रिय सदस्य अभियान संयोजक श्याम पंचारिया, महेश मुण्ड, देवीलाल मेघवाल, शिव प्रजापत, रामनिवास कस्वा, नवरत्न घिटाला, मनमोहन सिंह, जुगल सिंह, लुणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, खाजूवाला प्रधान धर्मपाल बिरडा, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सचेती, रामकुमार नायक, रामदयाल मेघवाल, मागुसिह, राधेश्याम विश्नोई, काशीराम जाखड़, राजुराम राईका, तोलाराम कुकणा, सत्यनारायण गोदारा, सहीराम चौधरी, जसवंत दैया, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह हदा, जयदयाल जोशी सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे.