
Inter College Badminton (Men) Competition at MGSU
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन स्पोर्ट्स बोर्ड MGSU द्वारा 24 से 25 अक्टूबर को किया गया. जिसमें सचिव, स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ. यशवंत गहलोत ने बताया कि श्रीगंगानगर की सेठ जी. एल. बिहानी एस. डी. कॉलेज विजेता रही एवं राजकीय डूंगर कॉलेज उपविजेता रही. प्रतियोगिता में 28 के करीब टीम एवं लगभग 85 के करीब खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर MGSU के वित्त अधिकारी अरविंद बिश्नोई ने समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मैडल वितरण कर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक हेमंत मोदी एवं खेल विशेषज्ञ उत्कृष किराडू ने अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की.