
People's enthusiasm for Amrita Haat fair
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के दूसरे दिन मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि इसमें 14 महिलाओं ने भागीदारी निभाई. मेले में आई महिलाओं ने घूमर नृत्य कर आनंद लिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया. इसकी मुख्य अतिथि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल थी.
उन्होंने कहा कि ऐसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण साबित होंगे. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को इसमें आमंत्रित किया जाए. स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह ने समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हिंसा के विरुद्ध मजबूती से आगे बढ़ना होगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी.पंवार ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी.
जैन कॉलेज प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा के अधिकतम अवसर मुहैया करवाने का आह्वान किया. मेहन्दी प्रतियोगिता में गायत्री प्रथम, द्रोपदी द्वितीय और उर्मिला तृतीय स्थान पर रहीं. अतिथियों द्वारा इन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों द्वारा लक्की ड्रॉ निकाला गया. इसमें राववाला की जयन्ती प्रथम, सवाईमाधोपुर की सुनीता द्वितीय और बीकानेर की पूजा तीसरे स्थान पर रहीं. जिन्हें बुधवार को पुरस्कृत किया जाएगा.
कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के कलाकारो द्वारा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. देवयानी ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी. महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया गया की दूसरे दिन तक मेले की बिक्री तीन लाख नौ हजार रुपए रही. बुधवार को मेले के दौरान राजस्थानी वेशभूषा फैशन शो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. एक हजार रुपये से अधिक खरीद पर लक्की ड्रॉ निकालकर ईनाम दिए जाएंगे. कार्यक्रम समापन पर संरक्षण अधिकारी सतीश पडिहार ने आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया.