
Special brief revision of voter lists in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को लगातार दूसरे दिन जिले भर में मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम जोड़ने, विलोपन और संशोधन का कार्य किया गए. प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे. उन्होंने मतदाता सूचियों का पठन किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं, मतदान पहचान पत्र वितरण, जेंडर रेशो सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी की. बीएलओ को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे. इस दौरान डॉ. सुरेंद्र राठी और डॉ. वाई बी माथुर साथ रहे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त विशेषाधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. रेणु पूनिया तथा सहायक निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती शिखा चतुर्वेदी ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के रामपुरिया कॉलेज, विवेकानंद स्कूल और एशिया चिल्ड्रन अकेडमी तथा शिव बाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका विद्यालय नापासर तथा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों सहित जिले के लगभग 50 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.