
Allegations of atrocities due to dominance of power in Lunkaransar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला मुख्यालय पर लूणकरणसर क्षेत्र के लोग पुलिस के अनैतिक रवैये से परेशान होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. सर्व समाज संघर्ष समिति की अगुवाई में पहुंचे लोगों का आरोप है कि लूणकरणसर क्षेत्र में आम नागरिकों पर सतापक्ष के लोगों द्वारा अत्याचार किये जा रहे हैं. लोगों ने विभिन्न थानों के नाम बताते हुए एसपी को दिया ज्ञापन सौंपा और अपनी आपबीती सुनाई. जिसमें लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा BNSS की धारा 170 का दुरूपयोग कर कई लोगों को घर से उठा लिया जाता है और उनके साथ मारपीट व अनैतिक व्यवहार किया जाता है. लोगों ने क्षेत्र में पुलिस की गुंडागर्दी होने का आरोप जड़ा है. साथ ही पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन सड़कों पर निकलकर आंदोलन करेंगे.
सर्व समाज संघर्ष समिति की ओर से बताया गया कि लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थानों क्षेत्रों में पुलिस द्वारा द्वारा सतापक्ष के सानिध्य / दबाव में आम नागरिको पर जमकर अत्याचार और शोषण किया जा रहा है. पुलिस BNSS की धारा 170 का दुरूपयोग करते हुए लोगों को घर से उठाकर उनके साथ पूरी रात मारपीट और अनैतिक व्यवहार कर रही है. पुलिस प्रशासन कुछ लोगों व नुमाईदों की कठपूतली बनी हुई है. बता दें कि लूणकरणसर से राजस्थान सरकार की कैबिनेट में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री सुमित गोदारा विधायक हैं.