
Congress gheraoed PBM over mismanagement
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में पिछले कई दिनों से चिकित्सा के साथ-साथ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं बेपरी हैं. जिससे लोगों को हो रही भारी परेशानी को लेकर देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाई में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी का घेराव किया गया. इस दौरान कांग्रेसजनों के साथ पहुंची भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और अस्पताल अधीक्षक सैनी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द अव्यवस्थाओं को सुधारने की ओर ध्यान देने की बात कही.
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में किये गए इस घेराव के दौरान पुलिस के साथ झड़प व धक्का मुक्की हुई. अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे कांग्रेस नेताओं द्वारा नारे लगाए गए. मार्शल ने बताया कि देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने वार्ता के दौरान अस्पताल परिसर में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने, चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, समय पर मरीजों की जांच, जनआधारकी विसंगतियों व अनिवार्यता समाप्त करने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, वाहनों की चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने, संविदा कर्मियों और सुरक्षा कर्मचारियों की संविदा शर्तों के अनुसार पर्याप्त संख्या की जांच व उनके शोषण को रोकने इत्यादि सम्बन्धित मांगपत्र अधीक्षक को सौंपा और 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए व्यवस्थाएं नहीं सुधरने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी.
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भँवरलाल कूकणा, प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू व श्रीकृष्ण गोदारा पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, अरविंद मिड्डा, हरीराम बाना, सुषमा बारूपाल, डॉ.तनवीर मालावत, राजपाल कुल्हरी, भागीरथ गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, नीरू चौधरी, निरमा मेघवाल, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश मेघवाल ,अर्जुन राम कूकणा, धर्मचंद चौधरी, गुमाना राम जाखड़, सरदार अमरीक सिंह, शिवराज गोदारा, केदारमल कठातला, फिरोज भाटी, मूलाराम मेघवाल, श्री किशन, बिरजाराम भील, खेराज चौधरी, हेमंत सिंह यादव, ओमप्रकाश सियाग, शंकर लाल कूकणा, तोलाराम सियाग, मनोज किराडू, जगदीश सारण, कमल किशोर, रिछ्पाल सीगड, भीखाराम मेघवाल, एडवोकेट प्रेम रतन गोदारा, संजय गोयल, हरीश गोदारा, गुमानाराम जाखड़, भोजू सिंह सांखला,पन्नाराम नायक,मनीष डूडी, भागीरथ गोदारा, कैलाश भादू, ओमप्रकाश डूडी, धनराज मुंड, सीताराम, प्रताप सिंह कालेर, एडवोकेट मनोज नायक, रमेश कौशिक, सद्दाम खान, जयदयाल भाटी, दिनेश नाई, जितेंद्र यादव, पूनम चौधरी, बाबूलाल गोदारा, किशन स्वामी, राजेश गोदारा गिरधारी लाल कूकणा, मनोज मुंड, रेवतराम तर्ड, केदारनाथ रोड़ा, मनोहर चांवरिया, हडमान कुमार, सुंदर जालब, नारायण रोड़ा, राहुल जादू संगत, कन्हैया लाल, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, अजय जाखड़, हर्षित भाकर, अमरीक सिंह, आदित्य भाटी विकास, हरि प्रकाश वाल्मीकि दीपक चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.