
Accident near Jetasar in Sridungargarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अल सुबह सड़क हादसे में 3 जने गंभीर घायल हो गए. हादसा स्टेट हाइवे पर जेतासर गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ जिसमें एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर की ओर जा रही टवेरा अचानक सामने आई चारे से लदी पिकअप गाड़ी से बचते हुए पेट्रोल पंप के पास लगे साइन बोर्ड से टकराते हुए पेड़ में जा भिड़ी और पलट गई. हादसे में कार में सवार 3 जने 38 वर्षीय पवन पत्र लक्ष्मणराम बांगड़वा निवासी गिड़गिचिया, 32 वर्षीय पवन पुत्र शुभाराम निवासी मालसर, 32 वर्षीय चंदन पुत्र मदनलाल प्रजापत निवासी गिड़गिचिया, सरदारशहर को खासी चोटें आई. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल भिजवाया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक पिकअप गाड़ी चारा से लदी हुई सामने से आ रही थि तभी टवेरा का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया. हादसे में टवेरा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत रही गाड़ी में सवार तीनों लोगों की हालात खतरे से बाहर है. तीनों घायलों का श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटवाया.