
Dr. Meghna Sharma of MGSU included in the editorial board
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से मेघना शर्मा को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च जयपुर की समीक्षित संदर्भित बहुविषयक त्रैमासिक शोध जर्नल (पीयर रिव्यूड रेफरीड जर्नल शोध उन्नयन) के संपादक मंडल में शामिल किया गया है. डॉ. मेघना शर्मा MGSU में स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन व इतिहास विभाग की संकाय सदस्या हैं. डॉ. मेघना को उनकी निरंतर अकादमिक व शोध संबंधी उपलब्धियों के आधार पर इस जर्नल के संपादक मंडल में शामिल किया गया है. MGSU प्रशासन, प्राचार्यों व छात्र-छात्राओं के अलावा उनके परिवारजन व शुभचिंतक बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि जर्नल के परामर्श व संपादक मंडल में विभिन्न विषयों के विद्वानों को शामिल किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिम विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, आमघाट, गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश, बी. एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर के अलावा गोधरा, गुजरात के विद्वान शामिल हैं.