
Military academy will be established in Jaimalsar village
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – छात्राओं को सैन्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बीकानेर जिले के जयमल सर गांव में अत्याधुनिक सैन्य अकादमी स्थापित की जा रही है. इस संबध में निवेश के लिए 100 करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर हुए हैं. राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश लेकर कोलकाता के दौरे पर गए शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में श्रीराम नारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी व शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. अब बीकानेर के जयमलसर गांव में हर गांव की बहन-बेटी ट्रेंड होकर सेना में जाएगी और उन्हें दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने और अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.
शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कोलकाता में विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थान मूल के व्यवसायियों से मुलाकात के दौरान शिक्षा विभाग में निवेश की यह पहल की है. जिसमें बीकानेर जिले के जयमलसर गांव में श्रीराम नारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी की स्थापना की जाएगी. सैन्य एकेडमी के निर्माण में श्रीराम नारायण राठी ट्रस्ट 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान शूरवीरों की भूमि है यहां के युवा देशभक्ति के लिए मर मिटने का जज्बा रखते हैं और सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती होते हैं. प्रदेश में अच्छे सैन्य स्कूल खोलने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्देश है कि प्रदेश के सभी संभागों में सैनिक स्कूल खोले जाएं.
आगामी राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के संदर्भ में कोलकाता की अपनी यात्रा के दूसरे दिन, विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थानी मूल के व्यवसायियों के साथ सार्थक वार्तालाप किया तथा शिक्षा क्षेत्र में संभावित निवेश के महत्वपूर्ण अवसरों पर विस्तृत चर्चा की।
राजस्थान के बीकानेर जिले के जयमल… pic.twitter.com/WwDPHxNSXL
— Madan Dilawar (@madandilawar) November 20, 2024
उन्होंने कहा कि हम हर संभाग मुख्यालय पर सैनिक स्कूल खोलना चाहते हैं तथा वैदिक ज्ञान देने के लिए वैदिक पाठशालाओं की स्थापना करना चाहते हैं. हमारी बहनें सेना में जाकर अपनी योग्यता, शौर्य और साहस का अतुलनीय परिचय दे रही हैं. ऐसे में यदि छात्रा सैनिक स्कूल खोले जाए तो हर गांव की बहन बेटी को सेना में जाकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने और अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.